उझानी: कछला में हुआ नारायण विश्व हरि का समागम, आस्था का उमड़ा जन सैलाब। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: मानव सेवा समागम का आयोजन थाना उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में हुआ जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा भीड़ इतनी बड़ी संख्या में जुट गई कि बैठने की व्यवस्था बोनी पड़ गयी,नारायण विश्व हरि द्वारा कहा गया
मानव को मानव से प्रेम करना चाहिए, ईश्वर एक है और सब प्राणियों की आस्था होनी परम आवश्यक है, ईश्वर ने हमे सबसे अनमोल तोहफा जीवन देकर दिया है हम सब को इस शरीर का सदपुयोग करना चाहिए ना कि व्यसनों में पड़कर इसे बर्बाद करें, व्यशन से मानव की बुद्धि का नाश होता है, तथा वह नाश की ओर अग्रसर होता जाता है,मानव धर्म से बढ़कर कोई धर्म नही है, कोई भी अपराधी पैदायसी अपराधी नही होता मानव के कर्म ही उसे अपराधी अथवा सदाचारी बनाते है, हरि के प्रति सच्ची आस्था ही मानव को उन्नति की ओर लेकर जाती है
मानव सेवा समिति द्वारा बाहर से आये हुए श्रद्धालुओं के लिए कई जगह निशुल्क जल की व्यवस्था की गई, तथा ट्रैफिक की व्यवस्था मानव सेवा समिति के वालेंटियर द्वारा बड़ी कुशलता के साथ संभाली गयी