उझानी: कप्तान के निर्देशन में पुलिस ने किया नगर का भ्रमण/ चैक किये गये वाहन मचा हड़कम्प। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव और सीओ भूषण वर्मा के निर्देशन में पैदल गश्त की गई। एसएसपी के द्वारा की गई गश्त से बाजार में हड़कम्प मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को नगर में एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव व सीओ भूषण वर्मा के नेतृत्व में मिशन ऑलआउट को निकली पुलिस फोर्स नगर के स्टेशन रोड,बिल्सी रोड,कछला रोड पर गश्त करते हुए निकले।जिधर से पुलिस फोर्स गुजरता उधर अफरातफरी का माहौल हो जाता था क्यूँकि सडक किनारे ठेले वाले भागते हुए नजर आए, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों सहित बाजार का औचक निरीक्षण किया। दुपहिया, चौपहिया वाहन चालकों को रोक कर गाड़ियों के कागजात चेक किए। साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गयी। बगैर हेलमेट, बिना कागजात बाइकर्स,वाहन चलाते समय एयरफोन व अतिक्रमण वालों को आतिक्रमण हटाने को कहा।

वहीं एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि बाजार सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन शाम को पैदल गस्त होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *