उझानी: करेन्ट लगने से हुयी युवक की मौत/घर में मचा कोहराम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज नगर में एक घर में नौकरी करने वाले युवक की मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचा और युवक को नगर के स्वास्थ्य केन्द्र लाये।
मिली जानकारी के अनुसार गंज शहीदां (फाटक) निवासी हरिसिंह 30 पुत्र प्रेमपाल शाक्य नगर के स्टेशन रोड पर मधूसूदन गोयल के यहाँ नौकरी करता था।प्रतिदिन की भाँति आज सुबह भी वह अपने काम पर आया था और वह प्रतिदिन की तरह सफाई कर रहा था जैसे ही उसने कूलर की सफाई की तो उसे जोरदार करेंट का झटका लगा और वह झटका लगने के कारण दीवार से उसका सिर टकरा गया और वह गिर गया।
मकान मालिक मधुसूदन गोयल ने हरिकृष्ण को जमीन पर गिरे देखा तो फौरन उन्होंने पुलिस को सूचना दी और हरिकृष्ण को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहाँ चिक्तिसको ने हरिकृष्ण को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही हरिकृष्ण के परिजन अस्पताल आ गये और उसे देखकर फूट फूटकर रोने लगे।बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया।