उझानी: कांवरिये को बाईक सवार ने मारी टक्कर हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी।आज सुवह कछला से कांवारिये जल भरकर लौट रहे थे कि रोड पार करते पर मोटरसाईकिल ने टक्कर मार दी।घायल कांवरिये को डाक्टरों ने रैफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरेली निवासी हनी सैनी पुत्र गणेश लाल सैनी 16 वर्षीय कांवारियों की टोली के साथ कछला से जल भरकर आ रहा था।तभी रास्ते में बुटला वोट के पास भंडारा हो रहा था।तो वह अपनी टोली के साथ भन्डारा खाने में लग गया।भन्डारा खाने के बाद जैसे ही उसने रोड पार करना चाहा तभी तीव्र गति से कछला की तरफ जा रहा नितिन पुत्र लालाराम भर्राटोला उझानी ने बाईक से ट्क्कर मार दी।जिससे हनी सैनी 16 वर्षीय ट्क्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे एम्वुलेंस द्वारा नगर के सामुदायिक अस्पताल लाया गया।जहाँ चिक्तिसकों ने हनी की हालत गम्भीर देखते हुए उसे बरेली रैफर कर दिया है वहीं बाईक सवार नितिन भी बाईक गिरने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया उसे भी चिक्तिसकों ने प्राथामिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बदायूं रैफर कर दिया है।