उझानी: कार और ट्रैक्टर की आमने सामने की ट्क्कर में दो की मौत सात घायल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। बारात जा रही कार रेत भरे ट्राली से ट्करा गयी।जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम।

मिली जानकारी के अनुसार थाना जरीफनगर के गाँव पड़रिया मुकेश पुत्र स्व. डोरीलाल के बेटे की बारात कादरचौक के गांव रैसी नगला जा रही थी।जैसे ही उझानी से सटे गांव पटपरागंज के पास बारात पहुंची तो सामने से रेत भरी द्राली में तेज रफ्तार कार जा घुसी।जिसमें बुलेरो कार ड्राईवर कन्हैयलाल पुत्र चन्द्रपाल ( 25 ) निवासी पड़रिया व लालताप्रसाद पुत्र डालचन्द्र (65 ) निवासी आदमपुर अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गयी और रोहतास पुत्र रामस्वरुप (42 ),श्रीराम पुत्र रोहतास ( 18 ),रोहतास पुत्र बनवारी ( 7 ),अशर्फीलाल ( 70 ),विकास ( 30 ),विन्टेश पुत्र नवप्रकाश ( 22 ) व रमेश ( 17 ) बुरी तरह घायल हो गये।ग्रामीणों ने एक्सीडेन्ट की सूचना डायल 100 को दी।सूचना मिलते ही डायल 100 व थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचा और घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये।जहाँ चिक्तिसको ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो वहां हाहाकार मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.