उझानी: कार सवार ने दो युवको को रौंदा/हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। सड़क किनारे पैदल चल दो युवकों को कार सवार ट्क्कर मारकर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तीन बजे बरेली मथुरा राजमार्ग पर ग्राम देवरमई पाश्चिमी निवासी वीरपाल पुत्र मोहनलाल उम्र 24 वर्ष व उसका छोटा भाई जसराज उम्र 18 वर्ष अपने घर से खेत पर जा रहे थे कि तभी कछ्ला की तरफ से आ रही लाल रंग की कार ने उन्हें रौंद डाला।
कार से युवकों की ट्क्कर होती देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और घायल वीरपाल व उसके छोटे भाई जसराज को उठाकर पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही एस०आई राकेश वर्मा व कार्यवाहक कोतवाल जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुँचे और घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये।जहाँ चिकित्तसकों ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बरेली रैफर कर दिया।