उझानी: कार सवार ने बाईक सवार को रौंदा/हुई मौके पर मौत/ ग्रामीणों ने लगाया जाम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। थाना क्षेत्रांर्तगत बरेली मथुरा राजमार्ग पर कार सवार ने एक बाईक सवार को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।मौके पर एस डी एम,सी० ओ० समेत अन्य थानों का पुलिस फोर्स पहुंचा।

मिली जानकारी के अनुसार देवरमई पश्चिमी भगवती एच पी फिलिंग स्टेशन के सामने बुटला दौलतपुर निवासी आदित्य उर्फ पप्पू पुत्र भैरों सिंह यादव उम्र 40 वर्षीय को कासगंज की तरफ से बदायूं जा रही कार अर्टिगा यू०पी० 87 एफ 1138 ने बाईक सवार को बुरी तरह रौंद डाला।टक्कर इतनी भीषण थी कि आस पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।टक्कर होने के बाद कार सवार भाग निकला लेकिन भूड़ वाली ज़्यारत पर उसे लोगों ने पकड़ लिया और ड्राईवर को पुलिस के हवाले कर दिया।

यहां बताते चलें कि घटना नौ बजकर तीस मिन्ट की है जैसे ही गाँव में आदित्य के खत्म होने की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाल जितेन्द्र सिंह मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला।ग्रामीणों का कहना था कि एस०डी०एम० को बुलाओ तब जाम खुलेगा।बाद में कार्यवाहक कोतवाल ने घटना से अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया।

सूचना मिलते ही एस०डी०एम० पारसनाथ मौर्य व सी०ओ० भूषण वर्मा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये।एस०डी०एम० के आश्वासन पर बमुश्किल ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।यहाँ बताते चलें कि ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने आगरा से बरेली जा रही कार यू०पी० 80 C Q 1809 को बुरी तरह लाठी डन्डों से तोड़ डाला।बमुश्किल कार सवारो को पुलिस फोर्स ने उग्र भीड़ से बचाया।कार सवार विजय ने उग्र भीड़ व जाम लगाने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।जाम करीब साढ़े तीन घन्टे लगा रहा।जिससे रोड के दोनों तरफ लम्बी लम्बी कतारें लग गयीं।जिसकी वजह से यात्री घन्टों परेशान होते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *