उझानी: कार सवार ने रिक्शा चालक को रौंदा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। बदायूँ मथुरा मार्ग पर सुवह आज एक कार ने होम डिलिबरी गैस लेने जा रहे रिक्शा चालक को रौंद डाला।चालक की हालत गम्भीर बनी हुयी है जिसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह होम डिलिबरी को गैस लेने जा रहे इन्डेन गैस गोदाम के पास बदायूं की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सैंट्रो कार ने उझानी नगर के बाजारकला निवासी सुदेश 35 पुत्र राधेश्याम को टक्कर मार दी।ट्क्कर की आवाज सुनते ही वहाँ भीड़ एकत्रित हो गयी और कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।वहीं घायल सुदेश को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिक्तिसको ने सुदेश की हालत गम्भीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।