उझानी के युवको का हुआ एक्सीडेन्ट/एक की मौत दो की हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी l दिल्ली में किसी कार्य से गये तीन युवक बीती रात टैम्पो से आनंद बिहार बस अड्डे जा रहे थे कि पीछे से तीव्र गतिं से आ रहे डम्पर ने टैम्पो को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी व् दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।मृतक के परिजन सुचना पते ही दिल्ली रवाना हो गए lपुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया वहीं घायलों को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला क़ुरैशियान निवासी दानिश पुत्र टीपुल हसन कुरैशी , राजू पुत्र कल्लू कुरैशी व् नबी अख्तर पुत्र अशफ़ाक़ कुरैशी दिल्ली के शाहदरा में किसी कार्य से गये थेl बीती रात तीनों युवक उझानी आने के लिये शाहदरा से आनन्द बिहार बस अड्डे आ रहे थे कि अचानक पीछे से तीव्र गति से आ रहे एक डम्पर ने टैम्पो में ज़ोरदार टक्कर मार टैम्पो को रौंद डाला l जिससे टैम्पो में सवार दानिश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि राजू व् नबी अख्तर गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जाती है l घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दी l जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली उससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। वही परिजन भी रोते बिलखते दिल्ली को रवाना हो गये।