उझानी कोतवाली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना उझानी का औचक निरीक्षण किया गया । क्षेत्राधिकारी भूषणवर्मा उझानी व प्रभारी निरीक्षक उझानी  विनोद चाहर निरीक्षण के समय थाने पर मौजूद थे

सर्वप्रथमसलामी ली गयी तत्पश्चात थाने का भ्रमण कर बैरक चैक किये गये तो बैरको में गंदगी पायी गयी व दीवारों पर शीलन तथा गेट भी खराब पाये गये उसके बाद यू0पी0-100 व हो0गा0 रूम चैक किये गये तो इनमें भी शीलन व गंदगी पायी गयी । पानी की टंकी व नालियों में गंदगी व काई लगी पायी गयी जिससे देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी प्रकट की  तथा निर्देशित किया गया कि पायी गयी कमियों को जल्द से जल्द दूर करे । भोजनालय का निरीक्षण किया गया । थाने में उपस्थित शस्त्रो का निरीक्षण कर रखरखाव व सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को उच्च कोटि का टर्न आउट बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । दिवसधिकारी उ0नि0 श्री उ0नि0 शिवेन्द्र भदौरिया, कार्यलेख पर सीसी 429 विनोद कुमार एवं सीसीटीएनएस पर काम्प्यूटर आपरेटर हरिश यादव मौजूद पाये गये । थाने का पहरा का0 1207 चन्द्रपाल द्वारा दिया जा रहा था । निरीक्षण के समय हवालात खाली पायी गयी । और थाने पर लगे झूठी नामजदगी से संबंधित बोर्ड को भी चेक किया गया बोर्ड पर चस्पा लिस्ट को देखा गया । थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया गया कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर पूर्ण होने चाहिये । थाने पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी एवं समस्त विवेचकों को घटनाओं का शीघ्र से शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु कड़े दिशा-निर्देश देते हुए सम्बन्धित अपराधियों के डोजियर फार्म भरने हेतु भी निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष उझानी को यातायात को सुगम व सुदृढ़ बनाने व यातायात नियमों हेतु जनता में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये गये । थानाक्षेत्र में रात्रिगश्त बढाने के भी निर्देश दिये गये तथा महिला संबंधी अपराधो को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने व अनावरण करने के निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.