उझानी कोतवाली का विनोद कुमार चाहर ने संभाला चार्ज। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। कोतवाली का चार्ज स्वाट टीम से आये विनोद कुमार चाहर ने संभाला।चार्ज संभालते ही नये कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने कहा कि अपराधियों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जायेगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
वहीं नये कोतवाल ने कहा कि आम जनता बेझिझक मुझसे बात कर सकती है और अपनी समस्याएं बताए उनकी समस्याएं फौरन सुनी जायेंगी और समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।