उझानी: गंगा में डूबे मध्यप्रदेश के युवक का शव गंगा से निकाला। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी- कछला।रविवार को गंगा में अस्थि विर्सजन को मध्यप्रदेश के मुरैना के चार लोग डूब गये थे जिन्हें कल तीन लोगों को गोताखोरों ने निकाल लिया था।एक की खोज में गोताखोर लगे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार कल सुवह मध्यप्रदेश में मुरैना सिविल लाइन क्षेत्र की गॉंधी कालोनी निवासी मनोज के पिता दर्शन सिंह का पिछले दिनों देहांत हो गया था।मनोज अपने पिता दर्शन सिंह की अस्थियां विर्सजित करने के लिए कछला गंगा पर अपने परिवार के साथ आया था।
अस्थि विर्सजित करने के बाद गंगा स्नान करते समय मनोज पुत्र दर्शन सिंह,कमलेश पुत्र रामगोविन्द,जितेन्द्र पुत्र जगदीश,दिनेश पुत्र बैजनाथ तेज धारा में बह निकले।जिसमें तीन लोगों को गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया।लेकिन दिनेश को शाम तक गोताखोर ढूंढ पाने में नाकाम रहे।आज सोमवार सुवह करीब साढ़े सात बजे गोताखोरों ने दिनेश का शव ढूंढकर गंगा से बाहर निकाला।दिनेश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।