उझानी: गंगा स्नान करने आयी युवती डूबी/शव का नहीं चल सका पता। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी-कछला।एक परिवार आज सुवह गंगा स्नान करने आया था।गंगा स्नान करते हुए युवती डूब गयी जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के थाना एका ग्राम नगरिया निवासी राजेश अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आये थे आज सुवह जब सारा परिवार गंगा स्नान करके जब बाहर आये तो उनकी 19 वर्षीय बेटी ज्योति साथ नहीं थी फिर उन्होंने गोताखोरों से अपनी पुत्री को गंगा में तलाश कराया लेकिन गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद भी शव का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है जबकि गोताखोर शव की खोज कर रहे हैं।राजेश कुमार यादव को जब काफी खोजवीन के बाद भी निराशा हाथ लगी तो वह थक हारकर कल दोबारा आने की कहकर अपने घर वापस चले गये।