उझानी: गूँज सामाजिक जनकल्याण समिति ने पुलिस टीम को किया सम्मानित। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर की कर्मठ पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला पंजाबी काॅलोनी के निवासी शिव अदलखा के घर दो दिन पहले हुई चोरी का खुलासा कर व चोर को पकड़कर और माल बरामद करने पर पुलिस को सम्मानित किया गया।
नगर की तेज तर्रार पुलिस टीम की इस सफलता पर आज दिनाँक 17.06.2018 को गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति (रजि0) व ब्राह्यण सभा (रजि0) उझानी द्वारा पं0 भगवान दास पैलेस उझानी में ‘‘हार्दिक नागरिक अभिनन्दन सम्मान समारोह‘‘ आयोजित किया गया।
इस सम्मान सम्मान समारोह में सी0ओ0भूषण वर्मा, कोतवाल विनोद सिंह चाहर,एस0एस0आई0, जितेन्द्र सिंह, एस0आई0 शिवेन्द्र भदौरिया,काँस्टेबल ललित,धर्मेंद्र,अशोक व समस्त पुलिस टीम का स्वागत व अभिनन्दन फूल-माला पहनाकर, शाॅल भेंट करके व स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।
इस अवसर पर गूँज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति (रजि0) के चेयरमेन किशन चन्द्र शर्मा,सचिव राजन मैंदीरत्ता, कोषाध्यक्ष विक्रान्त मैंदीरत्ता,परवेश शर्मा,अजय माहेश्वरी,भुवनेश माहेश्वरी, शिव अदलखा,ओम प्रकाश अदलखा, शंकर गुप्ता( रुद्र),राहुल शंखधार, प्रदीप गोयल,रेनू सिंह,मोहित राज उर्फ मोनू,गोपी बल्लभ शर्मा,राम मोहन शर्मा,त्रिलोकीनाथ, राकेश रावत,विवेक पंडित,अनु माहेश्वरी,सागर छाबडा, मो0 इकबाल,चाँद मुहम्मद,कु0 निहारिका आदि मौजूद रहे।