उझानी: गूंज संस्था ने भेंट की साईकिल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। आज गूँज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति व ब्राह्मण सभा उझानी के द्वारा सयुक्त रूप से एक ट्रॉय साईकल श्री मदन गोपाल वर्मा को भेंट की गयी। पंडित किशन चंद्र शर्मा व राजन मेंहदीरत्ता ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है नर सेवा में ही नारायण सेवा है ” । इस मौके पर गूंज के विशेष सहयोगी साकेत गर्ग , ,डॉ रिज़वान अहमद, ओम थरेजा , राहुल शंखधार , प्रवेश कुमार शर्मा , कालीचरण शर्मा , रामप्रकाश शर्मा , हरीश चंद्र शर्मा , डॉ दिनेश रावत , गोपीवल्लभ शर्मा , मोहित राज शर्मा , स्वपनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.