उझानी: गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति द्वारा कलर उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। ।रविवार सुबह 9:00 बजे गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति रजि०द्वारा विश्व कला दिवस के उपलक्ष में कलर उत्सव 2018 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ज्ञान बैंकट एंड गेस्ट हाउस में की गई,यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से 4 तक सब जूनियर कक्षा 5 से 8,जूनियर कक्षा 9 से 12,सीनियर डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 270 बच्चों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों ने सुंदर-सुंदर चित्र,पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष उसहैत सैनरा वैश्य व गौरव कुमार गोल्डी ने बच्चों की कलाकारी की प्रशंसा की व कार्यक्रम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही कंबाइंड प्रतियोगिता का आयोजन करते रहना चाहिए इस कार्यक्रम के प्रायोजक बाबा इंटरनेशनल स्कूल वापी जेवेलर्स है।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका लक्ष्मी सक्सेना,वसीम खानम, जमील अख्तर ने की।इस कार्यक्रम में बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी के चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, आर०पी०जे०ज्वेलर,अंकुर गोयल ने कार्यक्रम में सहयोग कर के कार्यक्रम की शोभा वह बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस कार्यक्रम के सह संयोजक चेताली वाष्णैय,रोशनी कारी रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन चेताली वार्ष्णेय ने किया।
जिन बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और कक्षा 1 से 4 में प्रथम स्थान पर उत्कर्ष गुप्ता टिथोंनसऔर द्वितीय स्थान पर रिदिम अग्रवाल व तृतीय स्थान पर दक्ष सक्सेना टिथोनस स्कूल के रहे,सब जूनियर में प्रथम स्थान पर काजल बंशीधर द्वितीय स्थान पर जैद सैफी ए पी एस के व तृतीय स्थान पर रिद्धि पाठक टिथोंनस स्कूलके जूनियर प्रथम स्थान पर हर्षित ए पी एस स्कूल, द्वितीय स्थान पर अदीबा अशर्फी देवी तृतीय स्थान पर आशिया बी अशर्फी देवी स्कूल की रहीं, सीनियर प्रथम स्थान पर अरीवा क़ारी बांके बिहारी कॉलेज को मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ट्राफी आदि देकर सम्मानित किया। और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया बाद में सभी अतिथियों निर्णायकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति रजि०के सचिव राजन मेहंदीरत्ता, पंडित किशन चंद शर्मा,ने सभी अतिथियों प्रतिभागियो व उपस्थितगणों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर भगवान गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुजाता माथुर, न्यू लिटिल एंजेल स्कूल की प्रधानाचार्य शशि भार्गव, निशा सपरा,हनी सपरा एडवोकेट,दीक्षा छाबड़ा,मीरा यादव, यति वार्ष्णेय,चारु सक्सेना, शीर्षा वाष्णैय,नीरू कश्यप, मोहम्मद इकबाल, मनाली,सौरभ, स्वप्निल,वर्षा,नितिन,सदफ,जफर,सबा, गुलफशां,द्रक्षा,शिवम शर्मा, राहुल शर्मा, मोहम्मद नाजिम, वंशिका सक्सेना, वंदना पाराशर, रचना यादव आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *