उझानी: ग्राम प्रधान ने किया वृक्षारोपण। ( अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: थाना क्षेत्रांर्तगत एक गांव में विकास अधिकारी के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरौता के प्रधान देवेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू ने गांव के ही तालाव के किनारे शीशम,जामुन व अशोक के सौ वृक्ष लगाये।और वहीं ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू ने कहा कि वृक्ष लगाने के हमें बहुत फायदे है एक तो वातावरण शुद्ध बना रहता है और इन्सान बहुत सारी बीमारियों से बचा रहता है।वहीं विकास अधिकारी ओमकार सिंह ने कहा कि प्रत्येक इन्सान को वृक्ष लगाने चाहिये क्यूंकि आज देश के कोने कोने में वृक्ष लग रहे हैं।वृक्षों से वातावरण सही रहता है और हमें शुद्ध वायू मिलती है।