उझानी: भारतीय जनता पार्टी का 38 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। 6 तारीख को नगर में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ अध्यक्ष तथा बूथ समितियों के साथ नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार के नेतृत्व में पार्टी का 38 वां स्थापना स्थापना दिवस नगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज प्रदेश अध्यक्ष वी० एल० वर्मा रहे,इसमें मुख्य वक्ता के रूप में नगर प्रभारी नेकपाल कश्यप( जिला सचिव ) व नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार रहे।
मुख्य अतिथि बी एल वर्मा ने पार्टी की नीतियों तथा कार्यकर्ताओं को सम्मान देने बाली पार्टी बताते हुए पं०दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जो कि सुबह से मीटिंगों के रूप में अनेकों स्थानों पर पूरे दिन साथ रहकर सहयोग दिया और पार्टी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार,पूर्व अध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता,रतन जिंदल, विश्वनाथ माहौर,सभापति किशन चंद शर्मा, राजीव गोयल,अमित शर्मा, योगेश प्रताप सिंह, पवन वाष्र्णेय, शंकर गुप्ता,सुदर्शन गुप्ता,अंकुर वार्ष्णेय, मोनू शर्मा उर्फ मोहित राज,विवेक शर्मा, संजय यादव, मोहित प्रभाकर, महिपाल राठौर,जयपाल सिंह, कमलेश वाष्णैय, हरस्वरूप वाष्णैय, मनु गुप्ता, राहुल दुबे रोनी सक्सेना,कल्लू कश्यप आदि मौजूद रहे।