उझानी: घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। बीती रात्रि में चोरों ने नगर के एक घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात चुराकर फरार हो गये।पुलिस चोरो की तलाश में सरगर्मी से जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर की पंजाबी कालोनी (नारायणगांज) निवासी शिव अदलखा पुत्र जगन्नाथ अदलखा के घर बीती रात्रि अज्ञात चोर घर में घुस गये। ग्रहस्वामी ने बताया कि जब हम सुवह जागे तो सारा सामान फैला हुआ था।सामान फैला देख हमें किसी अनहोनी की आशंका हुयी और जब हमने घर में देखा तो घर में रखी हीरे की अंगूठी,दो सोने की अंगूठी,चार सोने की चूड़ी सवा तोले,एक जोड़ी डायमन्ड टांप्स व और कागजात घर से गायब हुए देख पुलिस को सूचना दी।सूचना पाते ही कोतवाल विनोद कुमार चाहर मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये और बारीकी से मुआयना कर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही है।