उझानी: चोरों ने फिर किया हज़ारों के माल पर हाथ साफ। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर में चोरियां रूकने का नाम नहीं ले रही।एक पखवाड़ा पूर्व भी नगर में दो चोरियां हो चुकी हैं।झ्सी तरह बीती रात्रि भी नगर के एक मकान में घुसकर चोरों ने हज़ारों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में वरी बाईपास पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने मु० जीशान पुत्र इस्लाम के मकान पर किसी तरह चोर छत पर चढ़ गये।छत पर सो रहे शाईनअली का मोबाईल व घर में नीचे सो रहे मुहम्मद जीशान की पैंट से दस हज़ार रुपये के साथ महिलाओं के पर्स पर हाथ साफ कर फरार हो गये।सुबह उठकर जब जीशान ने देखा तो उसकी जेब से दस हजार रुपये व छत पर सो रहे शाईनअली के मोबाईल गायब होने से उसे चोरी का एहसास हुआ तब उसने डायल 100 को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 व कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटना का बारीकी से मुआयना कर घटना को जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही है।
इस तरह पूर्व में भी नगर में चोरी की वारदातें एस०बी० आई ग्राहक सेवा केन्द्र मुहल्ला गंज शहीदां में लाखों रूपये के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया वहीं मुहल्ला नाझियाई में महेन्द्र सिंह के घर से भी एक मोवाईल व सोने की चैन पर हाथ साफ किया था।लेकिन अभी तक किसी भी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है।