उझानी: छात्राओं को दिये ड्रेस/छात्राओं में दौड़ी खुशी की लहर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर से सटे एक गाँव के जूनियर स्कूल की छात्राओं को ड्रेस वितरित किये गये।ड्रेसें पाकर छात्राओं में खुशी देखने को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम रिसौली में जूनियर स्कूल में छात्राओं को ड्रेस वितरित की गयीं वहीं माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया तथा ग्राम रोहान एवं कूड़ा नरसिंहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान कल्याण रैली जिसके कि शाहजहांपुर प्रभारी बी एल वर्मा हैं।उनकी उझानी टीम के द्वारा इन सभी गांव में जनसंपर्क किया एवं ज्यादा से ज्यादा किसान भाइयों को रैली में जाने के लिए कहा गया।
इस मौके पर रानी सिंह,शंकर रुद्र गुप्ता, कृष्ण शर्मा,अनिल ठाकुर, मोहित राज शर्मा,स्वप्निल वर्मा, डिंपल गुप्ता, पुष्पेंद्र पटेल, धर्मेंद्र सिसोदिया, ओमवीर सिंह रिसौली ग्राम प्रधान,गोपाल सिसोदिया, राधेश्याम शर्मा, राकेश पंडित के साथ काफी लोग मौजूद रहे।