उझानी: जलभराव व् गन्दगी से लोगों का बुरा हाल, मलवे से निकास हुआ अवरुद्ध/पालिका प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: पालिका प्रशासन की लापरवाही व् अकर्मण्यता के चलते शहर के एक मोहल्ले के वाशिंदे खासे परेशान हैं और वे संक्रामक रोगों की आशंका को लेकर पालिका प्रशासन को कोस रहे हैं l
नगर के मोहल्ला बहादुर गंज, मानकपुर रोड,गंज शहीदा ,नझियाई,के आलावा नगर के वी आई पी रोड कहे जाने वाले रेलवे स्टेशन पर अजन्ता स्वीट्स की दुकान से घण्टा घर तक के मार्ग पर गन्दगी व् जल भराव से जहाँ लोगों का पैदल निकलना भी दूभर है वहीं आसपास के दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है l इसके आलावा नगर के मोहल्ला गौतमपुरी में भी गन्दगी से लोग काफी परेशान हैं l
सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाती पालिका प्रशासन के गैर ज़िम्मेदाराना रवैये को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है l नाले व् नालियों से उठती दुर्गन्ध से लोगों का जीवन नरकीय बन चूका है l
यही नही शहर के सभी नाले व् नालियों के चोक होने व् मोहल्लों में नियमित सफाई न होने से संक्रामक रोगों की आशंका को लेकर लोग भयभीत हैं l नागरिकों का कहना है कि पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही व् हठ धर्मिता ही सरकार के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है जिससे जहाँ लोग संक्रामक रोगों के प्रति चिंतित हैं वहीं शहर अब बूचड़ खाने में तब्दील होता दिखाई दे रहा है l
नागरिकों ने नाले चोक होने व् सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग जिला प्रशासन से की है l