उझानी: जालसाज़ युवकों ने महिला को लगाया चूना/ए टी एम से रुपये निकालने गयी थी शाज़िया,पुलिस को दी सूचना। (अंजार अहमद रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: ए टी एम से रूपये निकालने गयी महिला को जालसाज़ युवकों ने खासा चूना लगते हुए उसके एकाउंट से 34750 रूपये निकाल लिये घटना आज दोपहर साढ़े 12 बजे की बताई जाती है l पुलिस जालसाज़ों की तलाश में जुट गयी है l
नगर के मोहल्ला नझिहाई निवासी अनवर अंसारी की पत्नी शाज़िया बी आज अपने ए टी एम से रुपये निकालने यूनियन बैंक गयी थी जहाँ उसे दो युवक मिले जिन्होंने उसका ए टी एम अपने कब्जे में लेकर शाज़िया को सात हज़ार रूपये निकाल कर दे दिये l शाज़िया अपने घर चली गयी l शाज़िया की मानें तो उसे ठगी का अहसास उस समय हुआ जब उसके मोबाइल पर नकदी निकलने का मैसेज आया जिसे देख उसके होश उड़ गए और उसने घटना की सुचना कोतवाली पुलिस को दी l शाज़िया ने पुलिस को बताया कि जाल साज़ युवकों ने पहले 10 हज़ार बाद में 8 हज़ार रुपये निकाले l इसी प्रकार ठगों ने अलग बैंकों से साढ़े चौंतीस हज़ार रुपये निकाल कर महिला को खासा चूना लगा दिया l पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में युवकों का हुलिया बताते हुये एटी एम बदलकर ठगी करने की बात कही है l पुलिस ठगों की तलाश में जुट गयी है l