उझानी: टंकी में आ रहा गन्दा पानी/ग्रामीणों में रोष। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी =कछला नगर पंचायत की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में दिन व दिन रोष बढ़ता जा रहा है।गामीणों ने पानी की शिकायत कई बार नगर पंचायत में कर चुके हैं लेकिन किसी के कान पर अभी तक जूं नहीं रेंग रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कछला की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी है।कछला वासियों का कहना है कि एक सप्ताह से पानी की टंकियों में इतना गन्दा पानी आ रहा है कि जिसे पीना तो दूर उससे नहाया भी नहीं जा सकता और इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत से की जा चुकी है लेकिन इतने पर भी नगर पंचायत कछला आंखे मूँदे बैठी है आखिर क्यूं?

कछला वासियों का कहना है कि इतनी भयंकर गर्मी में अगर पानी पीने को न मिले तो आखिर कैसे रह सकते हैं और अगर यह गन्दा पानी पीते हैं तो बहुत सारी बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।मज़बूरन कछलावासी यह गन्दा पानी पीने को मज़बूर हैं।टंकी में आ रहे गन्दे पानी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.