उझानी: टैक्टर व वाईक की आमने सामने की हुयी टक्कर/वाईक सवार घायल बदायूँ रैफर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: आज नगर में बाईक और ट्रैक्टर की आमने सामने की भिड़न्त हो गयी जिसमे बाईक सवार घायल हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम पतौरा निवासी सुमित 14 वर्षीय पुत्र भीकमसिंह अपनी वाईक से नगर में दूध बांटने आ रहा था उसी समय नगर के घन्टाघर चौराहे पर उसकी ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी।टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मदन को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।जहां चिक्तिसकों ने उसकी गम्भीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रैफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.