उझानी: टैम्पो बाईक की भिड़न्त में दो ज़ख्मी/हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्रांर्तगत आज सुवह बाईक व टैम्पो की टक्कर हो गयी जिसमें बाईक सवार दो लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गये जिन्हें बदायूँ रैफर किया गया
‘मिली जानकारी के अनुसार आज सुवह करीब 11 बजे देशराज 25 पुत्र चन्द्रपाल व गेंदनलाल 60 पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम ड्डूनगरा थाना कादरचौक उझानी से दवा लेकर वापस अपने गाँव जा रहे थे कि तभी नरऊ तिराहे पर टैम्पो ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी।ट्क्कर लगने से बाईक पर सवार देशराज व गेंदनलाल बुरी तरह ज़ख्मी हो गये।जिन्हें ग्रामीणों ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।जहाँ चि’क्तिसकों ने हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।