उझानी: ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत/परिवार में मचा कोहराम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: बीती रात्रि ग्राम वसोमा निवासी की बाबा ईंट भटटे के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बसोमा निवासी दुलार पुत्र सोमदेव 50 वर्षीय की रात बाबा ईट भटटे के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।दुलार रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।कल घर में कुछ कहासुनी हो गयी और वह नाराज़ होकर कल शाम पाँच बजे घर से चला गया था।
कल शाम से ही दुलार के परिजन उसे ढूँढ़ रहे थे।जब आज उसके परिजनों को किसी के ट्रेन से कटने की सूचना मिली तो वह भी घटना स्थल पर पहुँच गये और जब उन्होंने उसे देखा तो उसके कपड़ों से उसे पहचान लिया।दुलार के रात्रि में कट जाने से जंगली जानवरों ने उसके कुछ शरीर को खा लिया था।जिस कारण उसकी पहचान सिर्फ उसके कपडों से हो रही थी।दुलार की मौत की जैसे ही ख्रवर गाँव में पहुँची गाँव में मातम छा गया और दुलार की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।