उझानी: ट्रेन से कटकर हुई छात्र की मौत/परिवार में मचा कोहराम। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक की बीती शाम ट्रेन से कटकर मौत हो जाने पर मौके पर जी०आर०पी० ने पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
नगर के मुहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी अशोक सचदेवा का 16 वर्षीय पुत्र संस्कार सचदेवा 11वीं कक्षा का छात्र था।वह ए०पी०एस० झ्न्टर कालेज उझानी में पढ़ता था।संस्कार सचदेवा पढ़ाई करने में काफी तेज था इसलिए हाई स्कूल में वह 92% मार्क से पास हुआ था।
बताते हैं बुधवार शाम को छात्र घर से टहलने निकला था, इसी दौरान बसोमा रेलवे क्रासिंग पर पटरी के समीप पहुँच गया। देर शाम छात्र संस्कार सचदेवा बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही जी०आर०पी०पहुंच गई। काफी देर तक शव के शिनाख्त करने की कोशिश की गयी इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद हादसे की सूचना परिजनों को मिली।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।