उझानी: ट्रैक्टर ने साईकिल सवार को मारी टक्कर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज दोपहर घर आ रहे पिता पुत्र को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।जिसमें पिता पुत्र ज़ख्मी हो गये।ट्रैक्टर चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कछला वार्ङ नम्वर 10 के निवासी सोनू कश्यप पुत्र मोती मल्लाह कछलाघाट से अपनी दुकान से साईकिल पर अपने घर आ रहे थे कि तभी नदिया की पुलिया के पास ट्रैक्टर ने साईकिल सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी।वहाँ एकत्रित भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।ट्रैक्टर चालक तारिक कोल्हाई निवासी है।पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है।