उझानी: डी०सी०एम ने बालक को रौंदा हुई मौके पर मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी।आज नगर में तेज रफ्तार डी सी एम ने एक बालक को रौंद डाला।परिवार में मचा कोहराम।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस।
मिली जानकारी के अनुसार अजीत पुत्र श्री कृष्णा 5 वर्षीय नगर के बालाजी पुरम में रहता है आज सुवह वह नगर के सहसवान रोड पर डा० गीतम सिंह की दुकान के सामने से सब्जी खरीदने के लिए सड़क पार कर रहा था कि तभी सहसवान की तरफ जा रही तेज रफ्तार दूध की डी सी एम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।ट्क्कर इतनी भीषण थी कि वहां आवाज सुनकर भीड़ एकत्रित हो गयी।जब भीड़ ने अजीत को देखा तो टक्कर होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी।अजीत की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।