उझानी: डी एम के आदेश पर एस डी एम ने मारा छापा/खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प दो ट्रैक्टर व् तीन ट्राली कीं सीज। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का असर आज यहां भी देखने को मिला l राजस्व विभाग व् पुलिस के संयुक्त छापामार अभियान में दो ट्रैक्टर व् तीन बालू से लदी ट्रालियों को एस डी एम ने सीज करने के आदेश दिए जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया हांलांकि कोई भी माफिया पुलिस के हत्थे नही चढ़ा l
डी एम दिनेश कुमार के आदेश पर खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कछला के पिपरौल पुख्ता पर अवैध खनन की सूचना पर एस डी एम पारस नाथ मौर्य के निर्देशन में की गयी छापा मार कार्रवाई में पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर व् तीन ट्राली कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया जिससे अवैध रूप से हो रहे खनन पर जहाँ रोक
लगती दिख रही है वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के भी होश उड़ गए हैं और उनमें हड़कम्प मचा हुआ है l अचानक की गयी इस बड़ी कार्रवाई के चलते हांलांकि कोई भी माफिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है और ट्रैक्टर चालक व् मज़दूर भी पुलिस को आता देख भाग खड़े हुए l
उल्लेखनीय है कि गंगा पर अवैध खनन का कारोबार लम्बे समय से बेरोकटोक चल रहा था लेकिन पुलिस सबकुछ जान कर भी अनजान बनी बैठी थी l बताते हैं कि इस धंधे में कुछ सफेदपोश लोगों का माफियाओं। को खुला संरक्ष ण प्राप्त था इसी लिये पुलिस भी हाथ डालने से कतराती थी l
आज की इस छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही माफियाओं की जहाँ बेचैनी बढ़ गयी वहीं उनके हौंसले भी पस्त होते दिख रहे हैं l
छापामार कार्रवाई में नायब तहसीलदार के आलावा एस डी एम पारस नाथ मौर्य ,एस आई संजय कुमार,राकेश कुमार वर्मा व् कछला पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे l समाचार लिखे जाने तक कोई माफिया पुलिस के हत्थे नही चढ़ा था l