उझानी: तीन घरों में चोरी हजारों रूपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्रांर्तगत बीती रात एक गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर हज़ारों रूपये नकदी के साथ लाखों रुपये के ज़ेवरात चोरी कर रफूचक्कर हो गये।थाने में चोरी की तहरीर दे दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लागंज निवासी गेंदनलाल मुनीम बीती रात्रि घर में सो रहे थे जब उन्होंने सुवह उठकर देखा तो उनके घर में रखे बक्सों के ताले टूटे हुए मिले और वक्से में रखे 27000 रूपये कैश व 13 लोले सोने के साथ एक किलो चांदी भी ले उड़े।वहीं गेंदनलाल ने बताया कि चोर छ्त के रास्ते घर में दाखिल हुए थे।वहीं गांव में दो मकानों में और चोरी हुई जिसमें देबू ठाकुर के घर में रखे तीस हज़ार रुपये और वहीं पड़ोस में महीपाल सिंह के मकान से पैंतीस हज़ार रुपये के साथ कपड़े व अन्य कीमती सामान भी ले उड़े।घटना की जानकारी उझानी कोतवाली को मिलते ही पुलिस फोर्स ने घटना स्थल का मुआयना कर जल्द ही चोरी का पर्दाफाश करने की बात कही है।