उझानी: तेज रफ्तार बाईक की टक्कर से वृद्धा की मौत। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। थाना क्षेत्रांर्तगत कछला में बीती रात्रि खेत से लौट रही महिला को एक तेज रफ्तार बाईक सवार ने ट्क्कर मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।परिवार में मौत की सूचना से मचा कोहराम।

नगर पंचायत कछला मे वार्ड नम्वर सात मे रामबाबू मौर्य की पत्नी कटोरीदेवी उम्र45 वर्ष अपने खेत की रखवाली करती थी। रविवार शाम सात बजे खेत से अपने घर लौट रही थी कि तभी नदिया वाली पुलिया के पास कासगंज की तरफ से बाईक सवार आ रहा था कि बाईक की चपेट मे आ गयी कटोरी देवी गम्भीर हालत मे ऐमबूलेन्स से जिला अस्पताल रेफर किया।जहाँ इलाज के दौरान रात एक बजे कटोरी देवी ने दम तोड दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मौके पर पहुँची पुलिस ने बाईक सवार को पकड लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.