उझानी: त्यौहारों के मद्देनजर की शांति मीटिंग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: सोमवार को थाना प्रांगण में एस डी एम व सी ओ० ने शांति मीटिग कर सभी को शांति से त्यौहार मनाने को कहा।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली प्रांगण में त्यौहारों के मद्देनजर एस०डी०एम पारसनाथ ने शांति मीटिंग की जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।शांति मीटिंग में पारसनाथ मौर्य ने कहा कि हमें त्यौहारों को सब लोग हर वर्ष की तरह शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनायें।
एस डी एम पारसनाथ मौर्य ने नगर पालिका परिषद के ई०ओ० संजय तिवारी से कहा पानी की व्यवस्था बनी रहे और ईद व रक्षाबंधन पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये।
सी०ओ० भूषण वर्मा ने कहा हर साल की तरह आप सब लोग मिलकर मुहब्बत के साथ ईद व रक्षाबंधन का त्यौहार मनायें और कोई भी नई परम्परा न डाली जाये और पालतू पशुओं को ईद पर अपने घर पर बन्द करके रखें।वहीं कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने कहा जो सब लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाते हैं उसका मज़ा ही कुछ और होता है।
इस मौके पर शंकर गुप्ता (रूद्रा ),डा० नईमउद्दीन,दुर्वेन्द्र चौहान,शाकिर अंसारी,अनिल ठाकुर,चन्द्रमोहन वर्मा,जमीर खान,आसिम उमर,विशन,अनवर कमाल,अनवर खान,जमशेद सादिक,अरुण चांदना,गौरव,अभिनव सक्सेना,मुबारिक अली,मोनू शर्मा,रामप्रवेश यादव,सुर्दशन गुप्ता,डा० अलीजान गौरी,धर्मवीर यादव,सचिन गुप्ता,चन्दगीराम,डा० अशरफ,प्रेमपाल कश्यप सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।