उझानी: दहेज की माँग पूरी न होने पर की हत्या। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरवारा में एक महिला की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है।
गांव अहिरवारा निवासी 30 वर्षीय धीरपाल से कांसपुर दातागंज की 28 वर्षीय नीरज देवी से शादी चार महीने पहले हुई थी। आज मंगलवार दोपहर घर मे ही उसकी लाश मिली, पड़ोसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक धीरपाल और उसके तीन भाई कुंवरपाल, अनेकपाल, धीरेंद्र घर से फरार हो चुके थे।
नीरज के भाई विनोद का आरोप है कि धीरपाल और उसके भाई दहेज की मांग कर रहे थे। लेकिन हमारी हैसियत नही थी जो हम दहेज दे पाते इसलिए इन्होंने हमारी बहिन नीरज देवी की हत्या कर दी।
नीरज देवी की यह दूसरी शादी थी दरअसल नीरज देवी के पहले पति सेठपाल की मौत के बाद नीरज देवी ने उसके ही चचेरे भाई धीरपाल से शादी कर ली थी। नीरज की माँ ने बताया कि वो इस शादी के खिलाफ थे और शादी में शामिल नही हुए थे। धीरपाल शराब पीकर अक्सर नीरज के साथ मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि नीरज की पहली शादी से उसे छः वर्षीय श्वेता व चार वर्षीय सुरजीत दो बच्चे हैं। लेकिन धीरपाल की मारपीट से तंग आकर दोनो बच्चे उसके साथ न रहकर सेठपाल के पिता कल्लू के साथ रहते हैं।
नीरज देवी के भाई विनोद ने मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।