उझानी: दिनदहाड़े अधेड़ के गोली मारकर की लूट। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। सोमवार गाँव ललुईया नगरा से साईकिल द्वारा कादरचौक जाते समय बाइक सवारों ने अधेड़ के गोली मारी और ₹45000 लूटकर ले गए
मिली जानकारी के अनुसार विनोद शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा उम्र 45 निवासी ग्राम ललुईया नगरा थाना उझानी आज करीब 10:00 बजे कादरचौक ₹45000 लेकर किसी कार्य से जा रहे थे वह जैसे ही बमनौसी से आगे विरौतिया मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से उनके ही गांव के रामचंद्र पुत्र जय राम व मोरसिंह पुत्र गंगाराम ने मोटरसाइकिल से आकर उन्हें रोक लिया और विनोद शर्मा से रुपए छीनने लगे जब उन्होंने रुपये नहीं दिए तो विनोद को उन लोगों ने गोली मार दी और रूपये छीनकर फरार हो गए ।गोली की आवाज सुनते ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
पुलिस को सूचना मिलते ही कादरचौक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल विनोद शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया।