उझानी: दिन दहाड़े आटो लिफ्टर ले उड़े बाईक। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। आज नगर के नवीन मन्डी समिति के सामने से एक दुकान से आटोलिफ्टर बाईक उड़ा ले गये।घटना की सूचना थाने में दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला गंज शहीदां निवासी सगीर अहमद पुत्र जफरूद्दीन की नवीन मन्डी समिति के सामने कबाड़े की दुकान है जिस पर रोज़ाना की भाँति वह अपनी मोटरसाईकिल एच० एफ0 डीलक्स गाड़ी नं० यू०पी० 24 बाई 0949 से गया था और उसने अपनी गाड़ी दुकान के बाहर ही खड़ी कर दी।
सगीर अहमद ने बताया कि वह ढाई बजे मन्डी के पास लगे ठेले पर पूड़ी खाने चला गया था जब आकर देखा तो उसकी गाड़ी वहाँ मौजूद नहीं थी।उसने गाड़ी के बारे में पड़ोसियों से भी पूछा लेकिन कोई बता नहीं पाया फिर वहीं से गाड़ी चोरी होने की सूचना डायल 100 को दी बाद में आकर थाने में गाड़ी चोरी होने की तहरीर दी है।