उझानी: दो पक्षो में हुई लड़ाई में कई ज़ख्मी। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत एक गाँव में आज सुवह मनरेगा द्वारा चकरोड डाल रहे मजदूरों से गाँव के ही लोगों की लड़ाई हो गयी।जिसमें चार लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गये।घायलों को बदायूं रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संजरपुर गुलाल में मनरेगा के द्वारा चकरोड डाला जा रहा था।ग्राम प्रधान सुमनवीर सिंह पुत्र श्रीराम सिंह ने बताया कि गाँव के ही मज़दूर राजाराम व विजय पुत्र सूरजपाल और सूरजपाल पुत्र दिलेवर चकरोड डाल रहे थे तभी उन्हीं के गांव के मनवीर पुत्र रुस्तम व मोहित पुत्र मनवीर वहां आ गये और गाली गलौच पर उतर आये जब उन्हें मना किया तो उन्होंने लात घूंसों व डंडों से मजदूरों को मारना शुरू कर दिया।जिसमें तीनों मज़दूर बुरी तरह घायल हो गये।ग्राम प्रधान सुमनवीर घायल मज़दूरों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहॉ चिक्तिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।ग्राम प्रधान ने मनवीर व मोहित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
वहीं घायल मोहित पुत्र मनवीर सिंह ने कहा कि जब चकरोड पड़ रहा था तो मैं अपने खेत पर था और मैंने मज़दूर सूरजपाल,राजाराम,अजय व विजय से कहा कि मेढ़ पर मिट्टी चढ़ा दो तो इतने में ही इन चारों ने मेरे लिए मारना शुरु कर दिया और मेरा सिर फावड़े से फाड़ दिया।वही मोहित का भी प्राथमिक उपचार के बाद चिक्तिसकों ने उसे भी जिला अस्पताल बदायूं रैफर कर दिया हैं।वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।