उझानी: धार्मिक स्थल के पास हो रहे शौचालय का किया विरोध। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानीl नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के पास स्थित प्राचीन मन्दिर व् ज़्यारत के पास बन रहे शुलभ शौचालय से मोहल्ले के लोग भड़क गए और उन्होंने निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया l नागरिकों के विरोध से मज़दूर व् ठेकेदार भाग खड़े हुए l लोगों ने भविष्य में धार्मिक स्थल के पास निर्माण न होने हेतु एक ज्ञापन डी एम् को देकर चेतावनी दी की यदि यहां पुन: निर्माण कार्य हुआ तो इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जायगाl
ज्ञापन देने वालों में अनिल ठाकुर, योगेश प्रताप सिंह,नफीस अहमद,सगीर अहमद, विष्णु भान सिंह,मनीष उपाध्याय, व् अंकुर शर्मा आदि प्रमुख थे l