उझानी: नगर के मन्दिरो पर सौर लाइट लगाने की मांग। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: नगर में लग रहीं सौर लाइटें लगाई जा रही हैं।नगर के कुछ वाशिन्दों का कहना है कि जहाँ लाइट लगनी चाहिये।वहाँ पर नगर पालिका परिषद लाइटें नहीं लगवा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला बाज़ारकला में बिहारी जी का प्राचीन मन्दिर है।वहाँ सौर ऊर्जा लाइट लगाने के लिए दो जगह गडडे कर दिये लेकिन जब वहां पोल लगाने की बात आयी तो नगर पालिका के कर्मचारी नफीस अहमद ने वहां पोल लगाने को मना कर दिया।बाज़ारकला वासियों का कहना है कि नगर के हर मन्दिर सौर ऊर्जा लाइट लगनी चाहिये अन्यथा वह आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर युवा क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष अनिल ठाकुर,अमित प्रताप,राघव,अजय मित्तल,दिनेशचन्द्र,मंजीत,आयुष सक्सेना,चेतन कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं नगर पालिका परिषद के कर्मचारी नफीस अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं हैं।सौर ऊर्जा लाइटें जिस जगह चिन्हित की गयीं हैं उसी जगह लगायी जा रही हैं।बाजारकला के बिहारी जी के मन्दिर पर भी सौर ऊर्जा लाइटें लगवायी जा रही हैं।