उझानी: नगर के समीपवर्ती गांव धर्मीनगला के प्राथमिक विद्यालय में अविरल ज्ञान गंगा पुस्तक का विमोचन करते बीईओ प्रवीन शुक्ल।

बदायूँ/उझानी: नगर के समीपवर्ती गांव धर्मीनगला के प्राथमिक विद्यालय में अविरल ज्ञान गंगा पुस्तक विमोचन हुआ। पौधारोपण के साथ बच्चों को ड्रेस वितरण की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए।
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि ज्ञान गंगा की निर्मलधारा को पावन बनाने के लिए बच्चे संयम, सेवा और स्वाध्याय से जुड़ें, जीवन को सार्थक बनाएं।

         नगर के समीपवर्ती गांव धर्मीनगला के प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण करते बीईओ प्रवीन शुक्ल।

कृषि वैज्ञानिक डाॅ. यशपाल सिंह ने कहा कि युवाशक्ति पौधारोपण कर पर्यावरण और बहुमूल्य जीवन को प्राण ऊर्जा दें।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तम पुस्तकें जीवंत और जाग्रत प्रतिमाएं हैं, इनकी आराधना, चिंतन, मनन से तत्काल व्यक्तित्व निखरता है।
शिक्षक आर्येंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कार से बच्चे महान बनते हैं। शिक्षक ब्रजेश यादव, अरविंद दीक्षित और मोहर सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
पुस्तक के लेखक बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक कर्मवीर सिंह और सचिन भाटी ने बताया कि अविरल ज्ञान गंगा पुस्तक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कक्षाओं, पुलिस, सेना भर्ती, टेट आदि परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
मुख्य अतिथि प्रवीन शुक्ल, उ.प्र.प्रा.शिक्षक संघ कादरचैक के अध्यक्ष ब्रजेश यादव, उझानी के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, केपी शाक्य, मुकेश कुमार, संतोष उपाध्याय, रामकिशोर पाल, परमवीर सिंह दीवला, श्रीओम शर्मा, राकेश मोहन ने बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित कर पौधारोपण किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने पढ़े भारत-बढ़े भारत कक्ष का उद्घाटन किया। जिसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त सामग्री से कक्षा कक्ष को सजाया गया। ग्रामीणों को खुले में शौच न करने के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, प्रीति, ग्रीश पाली, जितेंद्र सिंह, कवितारानी, महेश चंद्र, मदन मोहन, विवेक द्विवेदी, आदर्श जौहरी, सूरजपाल, रनवीर सिंह, अतेंद्र सिंह, दुर्गेश कुमारी, वीरेंद्र सिंह, प्रधान बालक राम, प्रधान हरिओम, रवि कुमार आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संचालन संजीव शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *