उझानी: नगर पालिका ने चलाया पाँलीथिन अभियान। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी। आज नगर में पाँलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाकर तमाम दुकानदारों से पाँलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी।साथ ही दुकानदारों के चालान भी काटे।

मिली जानकारी के अनुसार आज नगर में फूड इंस्पेक्टर राजीव कुमार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी व नगर पालिका कर्मचारियों के साथ दुकान दुकान जाकर पाँलीथिन का इस्तेमाल करने को मना किया।साथ ही फूड इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने दुकानदारों से कहा कि कोई भी डिस्पोजल ग्लास,प्लेटें नहीं बेचे और जो भी चीजें जैसे चप्पलें बगैरह पाँलीथिन में पैक होकर आ रहीं हैं उन पर भी पाँलीथिन लगी हुई न मिले अगर ऐसा किसी दुकानदार के पास पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने दुकानों के अन्दर जा जाकर चैक किया और कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया वहीं कछला रोड पर पुरानी अनाज मन्डी के मोड़ पर रामकिशन पुत्र रामानन्द की दुकान से 8 किलो ग्रा० पाँलीथिन बरामद कर उनका 25 हज़ार रूपये का चालान काट दिया जो कि रामकिशन ने चालान अभी चुकता नहीं किया।

पाँलीथिन अभियान स्टेशन रोड से सब्जी मन्डी,कछला रोड से होते हुए अनाज मन्डी से चैक करते हुए वापस नगर पालिका परिषद पहुँचे।इस अभियान में नगर पालिका परिषद के प्रभारी सफाई इंस्पेक्टर राजेश भिन्ड,जलकल प्रभारी नफीस अहमद के साथ तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.