उझानी: नगर में भूसे की बुज्जी में लगी आग से भारी क्षति। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर के मुहल्ला अन्सारी कालोनी में भूसे की बुज्जी में आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला अन्सारी कालोनी ( चटईया ) निवासी इव्राहीम पुत्र अब्दुल रहीम की अपने मकान के बराबर में ही खाली प्लाट में झोंपड़ी पड़ी थी उसी में भूसे की बुज्जी भी थी।जिसमें अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और मुहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया लेकिन तब तक झोंपड़ी व भूसे की बुज्जी जलकर राख हो गयी।वह तो गनीमत रही कि भूसे की बुज्जी के पास कोई कच्चे मकान नहीं थे और एक बड़ा हादसा होने से बचा।