उझानी: नमाज़ियों का गन्दगी में से गुजरना दुश्वार। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी। नगर में कुछ जगह आज भी इतनी षुरी स्थिति में हैं कि वहाँ नालियां चोक होने के राथ जलभराव भी है।जिस कारण नमाज़ियों व आस पास रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नाझियाई अंसारी कालोनी में समीर के मकान से खुशी मुहम्मद के घर तक गन्दगी व जलभराव है जिससे रमज़ान के दिनों में खासतौर से नमाजियों को इस गन्दगी से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा लेकिन नगर पालिका परिषद का इस ओर ध्यान नहीं है साथ ही नगर पालिका से टंकियों में पानी न के बराबर आ रहा है जिससे नगर की जनता एक एक बूँद को तरस रही है।मुहल्ला नझियाई अंसारी कालोनी के लोगों ने जल्द से जल्द नगर पालिका परिषद से इस गन्दगी व जलभराव से निज़ात दिलाने की माँग की है।
इस मौके पर शाकिर हुसैन,अबरार हुसैन,मुहम्मद आरिफ,मोमीन सैफी,कमरुल,हसमुद्दीन आदि मौजूद रहे।