उझानी: नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी/ मौके पर पहुँची पुलिस। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
उझानी। थाना क्षेत्रांर्तगत गाँव के जंगल में नरकंकाल मिलने पर पहुंची पुलिस ने किया जंगल का बारीकी से मुआयना।
मिली जानकारी के मंगलवार करीब ग्यारह बजे पुलिस को ग्राम मोतीनगला के जंगल में लाश मिलने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाल जितेन्द्र सिंह,कस्वा इंचार्ज शिवेन्द्र सिंह भदौरिया व कछला इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँच गये।
जब मोतीनगला के जंगल में जाकर देखा तो वहाँ पर एक नरकंकाल झाड़ियों में पड़ा मिला पुलिस फोर्स ने जब नरकंकाल को बाहर निकाल कर देखा तो उसके एक हाथ में कड़ा भी पड़ा हुआ है।जैसे ही जंगल में नरकंकाल मिलने की खबर गामीणों को मिली तो गाँव में दहशत फैल गयी।पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस नरकंकाल की शिनाख्त करने में जुटी हुयी है।