उझानी: नक़ाब पोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम/परिवार को बंधक बनाकर ज़ेवरात व् नकदी समेत 6 लाख के माल पर किया हाथ साफ़ ,नगर में दहशत/कप्तान एस पी सिटी व् फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का लिया जायजा।( अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: घर में घुसे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश असलहों की नोक पर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूट कर फरार हो गए जिससे एक ओर जहाँ पीड़ित परिवार दहशतजदा है वहीं इलाके में भी दहशत बनी हुई है l एस पी सिटी व् फॉरेंसिक टीम के अलावा कोतवाल राजीव कुमार मय फ़ोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का शीघ्र ही खुलासा करने का दावा किया है l बाद में कप्तान भी आ धमके और उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l डायल100 ,चीता मोबाइल की गाड़ियां भी रात को ही घटना स्थल पर पहुँच गयीं थीं l
नगर के मोहल्ला गंज शहीदा गऊ शाला के पास भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र है जो केंद्र संचालक के मकान के एक हिस्से में ही सुचारू रूप से चलता है l
बीती रात केंद्र संचालक अनेक पाल अपने बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रहा था कि अर्ध रात्रि के समय अचानक आधा दर्जन नक़ाब पोश बदमाशों ने उसे व् उसकी पत्नी ममता को बन्धक बनाकर ज़ेवरात व् नकदी के आलावा अनेक पाल की लाइसेंसी बन्दूक के 25 कारतूस अपने कब्जे में ले लिए वहीं अनेक पाल का छोटा भाई सुनील जो अपनी पत्नी गीता व् बच्चों के साथ घर की दूसरी मन्ज़िल पर सो रहे थे उन्हें निशाना बनाया और सभी को असलहों की नोक पर बंधक बना घर की सेफ अलमारी खंगालते हुए सारा माल लेकर आसानी से निकल गए l ग्रह स्वामी अनेक पाल की मानें तो उनके घर से सटा मकान जोकि गाँव अल्लापुर चमारी निवासी राजपाल का है ख़ाली पडा हुआ था उसका ताला तोड़ बदमाश छत के सहारे घर में दाखिल हो गए और दोनों भाइयों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला l अनेक पाल ने बताया कि वह कल ही बैंक से 77 हज़ार रूपये निकाल कर लाये थे और 80 हज़ार रूपये जोकि खाताधारकों द्वारा जमा किये गए थे और सोने चांदी के आभूषण भी थे बदमाशों ने सब कुछ अपने क़ब्ज़े में लेकर फरार हो गए lपुलिस को दी तहरीर में ग्रह स्वामी ने पौने दो लाख रूपये नकदी समेत 6 लाख रूपये की लूट होने का हवाला देते हुये न्याय दिलाने की गुहार लगाई है l दुस्साहसिक घटना की जानकारी मिलते ही एस पी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ,सी ओ भूषण वर्मा फॉरेंसिक टीम व् कोतवाल राजीव कुमार मय दलबल के घटना स्थल पर पहुँच गए और सभी पहलुओं का बारीकी से अध्यन कर घटना के शीघ्र ही खुलासे का दावा किया l दोपहर बाद कप्तान भी पहुँच गए और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये घटना रात दो बजे की बताई जाती l

Leave a Reply

Your email address will not be published.