उझानी: पार्किंग वसूली को लेकर लामबंद हुए टैक्सी चालक/मारपीट व् गाली गलौज का लगाया आरोप ,सौंपी तहरीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: पार्किंग वसूली न देने पर ठेकेदारों ने टैक्सी चालकों के साथ जो बदसुलूकी की उससे चालकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने वसूली करने आये ठेकेदारों के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और पुलिस को तहरीर सौंप न्याय की गुहार लगाई
नगर के निजी बस स्टैंड के पास लम्बे समय से टैक्सी चालक अपने वाहन खड़े करते आ रहे हैं
आज टैक्सी चालक उस समय अवाक् रह गए जब पार्किंग के नाम से ठेकेदारों ने उनसे वसूली करनी चाही l पार्किंग वसूली का मौजूद सभी चालकों ने एक राय होकर ज़बरदस्त विरोध करना शुरू कर दिया जिससे दबंग ठेकेदारों ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें न सिर्फ खरी खोटी सुनानी शुरू कर दिन बल्कि मारपीट पर भी उतारू हो गए जिससे टैक्सी चालक भी भड़क गए और उन्होंने जम कर प्रदर्शन किया l
टैक्सी चालकों ने ठेकेदारों पर अवैध वसूली के साथ ही अपने एक विकलांग साथी के साथ मारपीट करने का आरो लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी और न्याय की गुहार लगाई l
टैक्सी चालकों ने यूसुफ,खलील अहमद ,सतीश कुमार ,उमेश यादव ,गौरव प्रताप , जोगेन्द्र सिंह ,आज़ाद ,मयूर , बबलू ,आकाश व् सोमेंद्र आदि के हस्ताक्षर युक्त तहरीर आज पुलिस को सौंप न्याय की गुहार लगाई l