उझानी: पुरानी रंजिश के चलते घर पर धावा बोलकर की र्फाइरिंग/ एक के लगी गोली। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/कछला | उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर खेड़ा में पुरानी रंजिश के मामले में गाँव गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से गूंज उठा।मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स और डायल 100

मिली जानकारी के अनुसार घायल पंकज सिंह ने बताया कि वह अपने चाचा गजेंद्र सिंह रिटायर फौजी के साथ घर पर था, तभी अचानक उसके घर पर चार पाँच लोगों ने फायरिंग करते हुए धावा बोल दिया।फायरिंग की आवाज सुनते ही जब पंकज घर के बाहर देखने पहुंचा तब चार-पांच हमलावरों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी जिससे उसके पैर में गोली लग गयी। जब गजेंद्र सिंह ने पंकज को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें पकड़कर बुरी तरह मारा पीटा।अगर गजेन्द्र सिंह फौजी की मानें तो उसका कहना है कि मुझे राजेश कुमार उर्फ झंडू सिंह अपने साथियों के साथ मार पीट कर उठा ले गया और नरेन्द्र पुत्र जयपाल के घर में बन्द कर दिया जहाँ से मुझे पुलिस निकाल कर लायी है।पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वो फरार हो गये। पंकज और गजेन्द्र को उझानी सीएचसी लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।

गजेन्द्र सिंह रियायर फौजी के मुताबिक उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है उसी का बदला लेने के लिए राजेश कुमार उर्फ झंडू,उपेन्द्र कुमार,रामकुमार,राहुल कुमार,पवन व इनके साथियों ने आज हमारे घर पर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 उझानी कोतवाली से एस०एस०आई जितेन्द्र मय पुलिस फोर्स के व कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार फौरन घटना स्थल पहुँचे और घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ चिक्तिसकों ने घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है,वहीं अजीत कुमार ने उझानी थाने में तहरीर देते हुए राजेश कुमार उर्फ झंडू,उपेन्द्र कुमार कुमार, रामकुमार,राहुल कुमार,पवन कुमार व इनके साथियों को नामज़द कराया है।जिसपर पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504 के तहत मुकददमा कायम किया है।सी०ओ० भूषण वर्मा भी रात में ही घटना की सूचना मिलते ही उझानी कोतवाली पहुँचे। इस संबंध में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.