उझानी पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों सहित दो गिरफ्तार।
उझानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकके निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत थाना उझानी पुलिस टीम द्वारा उ0नि0 जितेन्द्र गौतम के नेतृत्व में गस्त के दौरान दिनांक 10.09.2018 को स्थान जे0पी0 स्कूल के पीछे कछला से दो अभियुक्तगण 1- नेकसू पुत्र सालिगराम नि0 ग्राम खजुरारा थाना उझानी जनपद बदायूँ, 2- विनोद उर्फ लल्ला उर्फ नन्दकिशोर पुत्र जुगलकिशोर नि0 वार्ड नं0 1 कस्वा कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ को 10 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण गैस चूल्हा, एक 05 किलो का सिलेन्डर, पाइप प्लास्टिक, एक रेगुलेटर एक कनस्तर, एक पतीली तथा लहन सहित गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 503/18 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।