उझानी पुलिस ने किया नकबजनी का पर्दाफाश/चार को माल के साथ पकडा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ: उझानी पुलिस द्वारा विगत माह ग्राम कलुआठेर एवं कछला बैराज पर हुई नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए वितरोई रेलवे लाइन पर माल का बंटवारा करते 4 अभि०गणों को मय माल के पकडा गया पकड़े गए अभियुक्तों में दो अपचारी किशोर गिरीश पुत्र छोटे एवं जसवीर पुत्र नन्द किशोर शामिल है जिनकी उम्र करीब 13 से 15 वर्ष है ग्राम कलुआठेर के ही भगवान सिंह पुत्र खरगी एवं विजयी पुत्र झारी दोनों बच्चों को पैसों का लालच देकर चोरियॉ कराते थे इन दोनों व्यक्तियों द्वारा अपचारी किशोर को पैसों का लालच देकर गांव के नन्नू पुत्र उदल सिंह के यहां अपने साथ बुलाकर नकवजनी कराई गई चारों से उक्त नकवजनी कि एक अंगूठी पायल, एक जोड़ी कमरबंद, एक जोड़ी एवं 4000 नगद बरामद किए गए इसमें अतिरिक्त भगवान सिंह एवं विजय द्वारा कछला पर हुई नकाबजनी स्वीकार करते हुए चोरी की गई बैटरी भी बरामद कराई गई इस संबंध में थाना उझानी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 165/18  धारा 457/ 380/ 411 IPC में दोनों अपचारी किशोरों को माननीय किशोर न्यायालय बदायूं में तथा अन्य अभि०गणों को मुकदमा अपराध संख्या 134/I8 धारा 379/ 411 आईपीसी मैं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *